Blogging किस Language में करें?
Publish: 18 May 2024, 10:44 pm IST | Views: 152
क्या आप ब्लॉगिंग स्टार्ट करने की सोच रहे है? क्या आप ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते है? क्या आप कोई वेबसाइट बनाना चाहते है? आपको समझ नहीं आ रहा है ब्लॉग किस भाषा में शुरू करें? कौन सी भाषा में ब्लॉगिंग करना बेहतर रहेगा।
आपके दिमाग में चल रहे इन सभी प्रश्नों और उलझन का जवाब दूंगा।
अधिकतर लोग यह सोचने में कई दिनों का समय लेते है, की ब्लॉग, या वेबसाइट कौन सी भाषा में स्टार्ट करें।
और यह सोचना और विचारना कोई गलत भी नहीं है, एकदम सही कदम और जायज है।
ब्लॉग या वेबसाइट किस भाषा में होनी चाहिए, यह निर्भर करता है, की आप अपने वेबसाइट में क्या करना चाहते है।
वेबसाइट की भाषा किसके लिए है, इसे समझे जो भी वेबसाइट या ब्लॉग बनाया जाएगा, वह आने वाले Customer, Viewer, Visitor, Reader, के लिए होगा।
हमें क्या भाषा आता है, वह महत्वपूर्ण नहीं रखता, सामने वाले समझ आना जरुरी है।
उदाहरण से समझें – मान लीजिए मैं हिन्दी में लिख रहा हूँ, जो जाहिर सी बात है, जिनको हिन्दी आता है, वही पढेंगे, अगर इंग्लिश में लिखूंगा तो इंग्लिश वाले पढेंगे।
इसका अर्थ यह हुआ जिसको जो भाषा आता है, वह वही भाषा पढ़ सकता है।
किस भाषा में वेबसाइट बनाए
Website Language Level
तीन प्रकार के होते है?
- World Level
- Country Level
- State Level
World Level
अगरआपका कंटेंट वर्ल्ड लेवल का है तो आप वर्ल्ड लेवल की language जो सबसे जायदा उपयोग किया जाता है वह चुन सकते है।
या multiple Language की भी साईट बना सकते हो।
जैसे:- English, Multiple Language,
आप लेवल की भाषा और search कर सकते है।
Country Level
हर एक देश की एक अपनी भाषा होती है, लेकिन यह जरुरी नहीं हैं, की सभी को वही भाषा आता हो, और उस भाषा में वेबसाइट बनाना संभव हो।
आप उस भाषा में वेबसाइट बना सकते है, जिसे लोग पढ़े।
जैसे इंडिया में, हिन्दी, Hindi,
State Level
हमारे भारत देश में हर राज्य की बोली भाषा अलग है, अगर मैं छत्तीसगढ़ी में लिखूंगा तो केवल छत्तीसगढ़ के लोग पढ़ पाएँगे, दुसरे राज्य के लोग समझ नहीं पाएँगे, इसलिए State Level में आप वेबसाइट बना रहे है तो पहले पता कर, अधिकतर लोग इन्टरनेट में किस भाषा को पढ़ते है और समझते है और लिखते है।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए किस भाषा में ब्लॉग शुरू करें?
आपका जिस पकड़ है, उस भाषा में ब्लॉगिंग शुरू करें, यह नहीं की अधिक पैसे कमाना है तो डायरेक्ट बड़े लेवल का शुरू करते है।
छोटी चीजों से शुरुआत करें, “बूंद-बूंद से घड़ा भरता है” और पैसे और अधिक पैसा, एक रुपया कमाया नहीं और, अधिक पैसे कमाने की बढ़ रहे हो।
फिर से कहता हूँ, जिस भाषा में पकड़ है, उसमें स्टार्ट करें, चाहे स्टेट लेवल ही क्यों न हो, फिर धीरे से Country और जब अच्छे से सब समझ आ जाए, जब आप सीख और समझ लो, तो World लेवल की भी ब्लॉगिंग कर सकते हो।








