Home
My Quiz

Computer Full Form in Hindi

Publish: 05 July 2024, 3:26 pm IST | Views: Page View 124

निश्चित ही आप जानना चाहते है, Computer का फूल फॉर्म क्या है?
तो शुरू करते है…
क्या आप जानते है, कम्प्यूटर को हिन्दी मे क्या कहते है?
इसका सही उत्तर है – संगणक ( Sanganak ) अर्थात – गड़ना करने वाला मशीन,
कम्पयूटर का पूरा फॉर्म इस तरह से है,

शुरुआत मे कम्प्यूटर का फूल फॉर्म इस तरह से था।
लेकिन समय के साथ कम्प्यूटर का फूल फॉर्म बदला है।
शुरुआत मे इस तरह था,

जो बाद मे बदलकर इस तरह से है |

लेकिन यहाँ पर समझने वाली बात यह है, की कम्प्यूटर को हिन्दी मे संगणक कहते है- अर्थात गणना करने वाला ( गिनने वाला मशीन ) तो फूल फॉर्म के किसी शब्द मे गणना का उपयोग भी होना चाहिए |
वास्तव मे C का Calculator ही होता है, जिसे अनेक उदाहरण देने वालों ने Commonly या Commonly से परिभाषित किया है।

कम्प्यूटर की परिभाषा – कम्प्यूटर एक ऐसा लाइट से चलने वाला मशीन है, जिसे किसी व्यक्ति द्वारा चलाने की आवश्यकता होती है, कम्प्युटर के माध्यम से गणना करना, पढ़ाई, रिसर्च, कार्य सरल हो जाते है।

Conclusion

Computer का रियल मे कोई full फॉर्म नहीं है, आप कोई भी नाम Computer के अक्षर के फूल फॉर्म के रूप मे उपयोग कर सकते है, जिसका संबंध कम्प्युटर से जुड़ा हो।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आया होगा।

Categories: Computer