Home
My Quiz

Ghar Me Computer Kaise Sikhe? घर में कम्प्यूटर सीखने के Best 15 तरीके

Publish: 05 July 2024, 6:29 am IST | Views: Page View 193

क्या आप जानना चाहते है, घर पर इंटरनेट से पढ़ाई करके Computer या Laptop कम्प्यूटर चलाना कैसे सीखते हैं?  Ghar Me Computer Kaise Sikhe? Computer Kaise Sikhte Hai? तो आप सही जगह पर आए है, आप यहाँ पर पढ़ाई करके सीख सकते है।

Ghar-Me-Computer-Kaise-Sikhe-15-Tarike-Tips

कम्प्यूटर चलाना कैसे सीखते हैं? – घर पर Computer सीखने के लिए 15 टिप्स

हेल्लों दोस्तों मेरा नाम योगेन्द्र कुमार है, मुझे कम्प्यूटर चलाते अब 10 वर्ष हो गए है |

कोर्स करने से पहले ही मुझे कम्प्यूटर की पूरी जानकारी हो गई थी |

मैंने घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई करके कम्प्यूटर सीखा है, और आपको भी बताने वाला हूँ, आप भी कैसे घर पर ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से और मोबाइल मे माध्यम से कम्प्यूटर और लैपटॉप चलाना सीख सकते है |

तो मुख्य विषय पर आते है

कंप्यूटर चलाना कैसे सीखे,

कम्प्यूटर चलाना सीखना मेरे अनुसार से बहुत आसान है, आपको लग रहा होगा, मैं आसान क्यों कह रहा हूँ, इसका उत्तर देते हुए कहना चाहूँगा, सरल है या आसान यह तो मैं ही बता सकता हूँ, क्योंकि मैंने इस विषय मे जायदा पढ़ाई किया है, और जो आप सोच रहे है, जो आप कम्प्यूटर सीखना चाहते है, मैं भी यही प्रश्न के साथ आगे बढ़ा हूँ, कम्प्यूटर मोबाइल जैसा ही है |
कुछ भी सीखना बहुत आसान है, बशर्ते नियम यह है कि, सही तरीके से विस्तार से Step by Step किया जाए |
कम्प्यूटर सीखने का सही तरीका

सीखने के दो तरीके बता रहा हूँ,

  1. आप पढ़कर सीख सकते है |
  2. आप विडियो देखकर सीख सकते है |

अगर आप विडियो देखकर पढ़ना चाहते है, तो आप यूट्यूब ( YouTube ) के माध्यम से सीख सकते है |
और अगर आप पढ़कर सीखना चाहते है, तो आप हमारे वेबसाइट के माध्यम से सीख सकते है |
बहुत ही कम समय, और सटीक सरल आसान तरीके से पढ़कर और विडियो देखकर |
अगर आप पढ़कर सीखना चाहते हो तो, आप मे पढ़ने की लगन होनी चाहिए, और विडियो देखकर सीखना चाहते हो तो, देखने की लगन होनी चाहिए |

पढ़ाई करने और सीखने के दो सटीक तरीके

थ्योरिकल और प्रेक्टिकल
आप चाहे कितना भी विडियो देखे, पढ़ाई करें, लेकिन अगर आप, थ्योरी को समझे नहीं, और प्रेक्टिकल किए नहीं तो सब बेकार है |
इसलिए समझना और प्रेक्टिकल, अनुभव करना जरूरी है |

Computer चलाना सीखने का 15 सटीक तरीका

आपको भी Computer सीखने के कुछ Steps बता रहा हूँ, आप ध्यान से पढ़े, और अपने Note Book मे लिख ले | अगर Computer Sikhna Hai, तो इन सभी टिप्स को फॉलो करना है, Ghar Me Computer Kaise Sikhe इसके लिए Yah Best Tips Hai, जो आपको कहीं कोई नहीं बतायेगा |
बाद मे पछताना न पढे, इस तरह से सटीक बताने वाला आपको बार-बार नहीं मिलेगा |

  1. आपको कम्प्यूटर से छेड़छाड़ बिलकुल नहीं करना है |
  2. मन मर्जी से कुछ भी फोंल्डर को न खोले, इससे सेटिंग्स बिगड़ सकता है |
  3. कम्प्यूटर या लैपटॉप बंद और चा|
  4. की बोर्ड मे कौन सा अक्षर कहाँ लू कैसे करते है? यह सीखना है
  5. कम्प्युटर को रिफ्रेश करना सीखे |
  6. माऊस को ठीक से पकड़ना सीखे पर है, इसको ध्यान देते रहे |
  7. कोई भी प्रोग्राम को कैसे Open (खोलते) है? कैसे Close (बंद) करते है? यह सीखे |
  8. सबसे पहले पेंटिंग करना सीखे, एमएस पैंट ( MS Paint ) सॉफ्टवेयर खोलना सीखे |
  9. कम्प्यूटर के अंदर लिखे फ़ाइल, फोंल्डर, कुछ भी लिखा हो उसे पढ़-पढ़ कर खोले |
  10. कम्प्यूटर की छोटी से छोटी शब्द ( Word ) का अर्थ ( Meaning ) जानने की कोशिश करे |
  11. फोंल्डर को ओपन करना सीखे |
  12. आपने क्या-क्या इसकी लिस्ट तैयार करें |
  13. आपको क्या-क्या सीखना बाकी है, इसकी लिस्ट तैयार करें |
  14. सीखना है तो पूछने में संकोच न करें |
  15. कॉपी में लिख कर रखें, और प्रेक्टिकल करते रहे |

एमएस पैंट सीखने तक आप बहुत कुछ सीख जायेंगे |

कंप्यूटर कैसे चलाते हैं बताइए

  1. कम्प्यूटर को माऊस ( Mouse ) के द्वारा
  2. कीबोर्ड ( KeyBoard ) बटन के द्वारा

Computer को माऊस और की बोर्ड के द्वारा चलाया जाता है, और स्क्रीन मे देखा जाता है |

निष्कर्ष

आपने Computer Sikhne ka Best Tarika Jana, उम्मीद करता हूँ, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, कृपया शेयर भी करें |

Share करने से हमें बहुँत ख़ुशी मिलती है, की आपने पसंद किया और खुश होकर हम आपके लिए और Article लिखते रहते है |

धन्यवाद्

Categories: Computer