
जनपद पंचायत मालखरौदा अध्यक्ष चुनाव सम्पन्न 2025
Publish: 05 March 2025, 4:01 pm IST | Views: 137
मालखरौदा के जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव जनपद परिसर सभागृह में मंगलवार को संपन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी मनमोहन प्रकाश सिंह, सहायक पीठासीन अधिकारी बिसाहिन सिंह चौहान तथा जनपद सीईओ संदीप कश्यप व पंचायत इंस्पेक्टर सूरजभान राठौर के द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई जिसमें भाजपा समर्थित आमनदुला निवासी कवि वर्मा गबेल जनपद अध्यक्ष व भाजपा समर्थित छपोरा निवासी रितेश साहू जनपद उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
दोनों नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को 17 जनपद सदस्यों का समर्थन मिला। ज्ञात हो कि जनपद पंचायत मालखरौदा में कुल 24 जनपद सदस्य निर्वाचित होकर आए हैं। जहां अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें 17 जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष लिए एक तरफा वोट किया। वही विपक्ष के अध्यक्ष रूप में जितेंद्र बहादुर सिंह को 07 जनपद सदस्य का समर्थन प्राप्त हुआ तथा विपक्ष के उपाध्यक्ष पद के लिए कृपा सागर मैत्री को भी 7 जनपद सदस्य का वोट मिला है। इस प्रकार से जिन 17 जनपद सदस्यों को लेकर एक मत विश्वास के लिए समर्थन मिलने की उम्मीद में सभी ने समर्थन किया है,वही विपक्ष के जनपद सदस्य द्वारा भी अपने उम्मीदवार के प्रति एकमत व विश्वास के साथ उन्हें भी अपना 07 जनपद सदस्यों का समर्थन वोट मिला।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने कहा कि अभी वर्तमान में भाजपा सरकार की विकास नीति रीति को देखकर हमें जवाबदारी मिली है उन्हें ग्राम विकास की अग्रसर उद्देश्य लेकर आम जनता की हित में रहे, ऐसे कार्य करने का पूरा प्रयास करेंगे। जनपद क्षेत्र में आने वाले सभी गांव में मूलभूत सुविधा को लेकर कार्य किया जाएगा। लोगों ने व्यक्तिगत हित में आगे आकर जिस प्रकार से शांति व एकता अखंडता का परिचय देकर हमें इस मुकाम तक पहुंचाया गया है, उसमें खरा उतरेंगे। इस दौरान शांति ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने में मालखरौदा थाना प्रभारी सतरुपा तारम व पुलिस बलों का सहयोग रहा।
Categories: Malkharoda, Janpad Panchayat