Home
My Quiz
ads

ग्राम चरौदी में, दो पक्षों में हुआ लड़ाई, मालखरौदा थाने में हुआ मामला दर्ज

Publish: 30 July 2024, 6:00 pm IST | Views: Page View 247

घसनीन बाई में दर्ज रिपोर्ट में अपनी बात इस प्रकार की, मैं ग्राम चरौदी में रहती हूं, घरेलु काम करती हूं। दिनांक 24.07.2024 को करीबन शाम 06.30 बजे मै अपने परिवार लोगो के साथ घर में थी उसी समय मेरे गांव के विजय धिरहे घुमने के लिये आया हुआ था उसी समय अपने घर से लगा हुआ जमीन खेत के मेड को देखा रहा था कि मेरे जमीन से लगा हुआ रथराम पारधी का जमीन है जिस संबंध में विजय धिरहे को बता रही थी कि इस जमीन के नाम से जबरन विवाद झगडा करते है करके चर्चा कर रहे थे उसी समय रथराम पारधी, पकालू उर्फ परदेशी शिकारी, मुन्ना बाई एवं एक अन्य के द्वारा एक राय होकर तुम लोग हमारे जमीन के तरफ क्यों ईसारा कर रहे हो कहते हुये मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर आज तुम्हे जान से खत्म कर देने की धमकी देते हुये रथराम के द्वारा हाथ मे रखे सरिया से व पकालू एवं मुन्ना बाई के द्वारा हाथ मुक्का एवं डण्डा से मुझे मारपीट कर रहे थे जिसे बीच बचाव करने आये मेरे पति रामनाथ, एवं मेरे तीनो पुत्र मांखी लाल, रांची लाल, सीताराम को वे लोग मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच देकर जान से मारने की धमकी देते हुये सरिया व डण्डा से मारपीट किये है जिससे मेरे बांये पैर के जांघ व मेरे तीनो पुत्र के सिर, माथा व भुजा, कान में चोंट लगा है खुन निकल रहा है घटना को वहां पर उपस्थित गांव का विजय धिरहे देखे सुने है। जिसकी रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जावें। मै अपना रिपोर्ट पढाकर सुना मेरे बताये अनुसार सही लिखा गया है।

Categories: Charoudi, Malkharoda

Tags: Jamin Vivad, Malkharoda Thana