Home
My Quiz

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

Publish: 08 December 2024, 2:28 am IST | Views: Page View 40

बैठक लेते हुए कलेक्टर

जल जीवन मिशन अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यों को योजनाबद्ध ढंग से निर्धारित समय सीमा में करे पूर्ण- कलेक्टर

सक्ती 07 दिसम्बर 2024 / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा कहा गया कि जल जीवन मिशन शासन की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना हैं। इसके लिये उन्होंने जल जीवन मिशन के सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को प्राप्त लक्ष्यों को योजनाबद्ध ढंग से निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में सभी ग्रामों को जल्द से जल्द हर घर जल प्रमाणीकरण करने तथा अपूर्ण कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये l कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उनके विभाग के मैदानी अमलों को दुरूस्त करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये है ।

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न स्वीकृत योजनाओं एवं कार्यों के अद्यतन स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कवरेज मद के तहत प्राप्त बजट आबंटन आहरण सीमा के विरूद्ध उपयोग किये गये राशि के अनुमोदन, जल जीवन मिशन अंतर्गत निरस्त किये गये योजनाओं का पुनीरिक्षित प्रशासकीय स्वीकृति एवं पुनः निविदा आमंत्रित करने, योजना अंतर्गत क्रियान्वित किए जा रहे योजनाओं के सतत निरीक्षण, निगरानी एवं क्रियान्वयन हेतु आवश्यक अनुमोदन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत सपोर्ट मद में डीपीआर सर्वे हेतु प्राप्त आबंटन के विरूद्ध भुगतान करने सहित् अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति की अनुमति से अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता, जिला समन्वयक, टीपीआई, आईएसए तथा जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य सुश्री दीक्षा बर्मन, श्री आनंद दुबे आदि उपस्थित थे।

Categories: Sakti