Home
My Quiz

धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की उच्चस्तरीय जांच की मांग, 10 को बलौदाबाजार में होगा महाआंदोलन

Publish: 07 June 2024, 4:33 am IST | Views: Page View 99

SP Ko Gyapan Dete Huye

धमतरी। सतनामी समाज के धार्मिक स्थलों में हुए लगातार तोड़ फोड़ की सामाजिक युवाओं ने उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा।

बता दे की बीते दिनों अमरगुफा महकोनी गिरौदपुरी में स्थित जोड़ा जैतखंभ को असामाजिक तत्वों ने आरी से काटकर ध्वस्त कर दिया था, जो प्रदेश के साथ साथ देश में चर्चा का विषय था।

जिसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए सहरसा बिहार से पानी टंकी निर्माण कार्य में आए 3 लोगो आरोपी बता कर जेल दाखिल कर दिया था। पुलिस ने इस घटना को आरोपियों और पानी टंकी निर्माण ठेकादार के बीच पैसों की लेन देन विवाद के घटना को अंजाम देना बताया, लेकिन सतनामी समाज इस करवाई से संतुष्ट नहीं दिख रहा है।

ज्ञापन सौंपने आए युवा सतनामी समाज के कोमल संभाकर ने बताया की सतनामी समाज के प्रमुख आस्था का केंद्र गिरौदपुरी धाम से लगा हुआ ग्राम महकोनी में गुरु घासीदास के ज्येष्ठ पुत्र गुरु अमरदास के नाम से अमर गुफा स्थित है। जहां असामाजिक तत्वों द्वारा सुनियोजित ढंग से जैतखंभ को आरी से काटकर फेंक दिया गया था, साथ ही लोहे के चैनल गेट को काटकर फेंक दिया था।

जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया। घटना के तीन दिन बाद आरोपियों को पुलिस द्वारा जानकारी दी गई तीनो बिहार से काम पर आए श्रमिक थे। पुलिस प्रशासन की करवाई से सतनामी समाज संतुष्ट नहीं हैं। यह सुनियोजित ढंग से समाज के आस्था के प्रतीक को काटे जाने का मामला प्रतीत हो रहा है, जैतखंभ को काटने व जलाने का मामला छत्तीसगढ़ में कई जगहों से सामने आई है।

पूरा समाज इस करवाई से असंतुष्ट है और हम इस मामले की उच्चस्तरीय सीबीआई जांच की मांग करते है। वही युवा सतनामी समाज के अध्यक्ष विनोद डिंडोलकर ने कहा की समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार और धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ की बार बार हो रही इस प्रकार की घटना से समाज आहत है। जिसको लेकर सतनामी समाज 10 जून को बलौदाबजार में महाआंदोलन करने जा रही है।

जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ से सामाजिक लोग पहुंच कर समाज से साथ हो रहे अत्याचार के।खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। साथ साथ युवा सतनामी समाज ने सभी लोगो को इस महाआंदोलन में शामिल होने की अपील की है। ज्ञापन सौंपने वालों में कोमल संभाकर,विनोद डिंडोलकर,कुंदन टंडन, अजय डहरिया, अनिल कुर्रे, योगेश डहरिया, कुशल डिंडोलकर, तामेश बंजारे, ठाकुर राम बंजारे, देव कुर्रे, आकाश बंजारे, अप्पू बंजारे, धनेश नवरंग, प्रवीण टोंडे, मोरध्वज यादव,हेमन्त आडिल आदि शामिल रहे।

Categories: Uncategorized, Chhattisgarh

Tags: Chhattisgarh, Dhamtari, Raipur, Satnami, Guru Ghasidas Baba Ji, Giraudpuri