भ्रष्टाचारी अधिकारी और राजनेता की पहचान कैसे होगा
Publish: 15 July 2024, 8:50 pm IST | Views: 370
जो गलत करेगा ओ डरेगा, की मेरा भ्रष्टाचारी का पोल पट्टी खुल न जाए, ओ खुलकर बात करने से डरेगा,
जो भ्रष्टाचारी होता है, आगे बढ़ने की जगह हमेशा पीछे रहने का कार्य करता है,
एक जो भ्रष्टाचारी होता है, वह नहीं चाहता की लोग मेरे बारे में जाने, मेरे शक्ल से मुझे जाने,
अगर किसी सरकारी अधिकारी या नेता लोगों को कहो सर केवल आपका सिंगल एक फ़ोटो ले सकता हूँ, ओ कहेगा, जरुरत नहीं है, ओ डरेगा, कही ये बारे मेरे भ्रष्टाचार के बारे में कुछ जानता तो नहीं है, कही ये गुप्तचर तो नहीं है।
एक सरकारी अधिकारी और नेता को किस बात कर डर फ़ोटो खिचवाने से,
अगर कोई फ़ोटो का गलत यूज करता है तो शिकायत करों, रिपोट दर्ज कराओ, लेकिन फ़ोटो खीजने के लिए मना करना भ्रष्टाचारी अधिकारी की एक पहचान है।
एक इमानदार अधिकारी और नेता ये हमेशा चाहता है, अगर मैं सही कार्य करूँ तो मेरे द्वारा किये गए कार्यो के साथ मेरा भी प्रचार हो।
इसलिए एक इमानदार अधिकारी और नेता को चाहिए फ़ोटो खीचा ले, नहीं तो लोग समझ जायेंगे, यह भ्रष्टाचारी हो सकता है।
यहाँ फ़ोटो खीचने का अर्थ Selfie सेल्फी से नहीं है, केवल Single Photo से है
Categories: Uncategorized








