जनप्रतिनिधि किसे कहते हैं? जनप्रतिनिधि के कार्य
Publish: 05 July 2024, 6:34 am IST | Views: 190
अगर आपने इस लेख को पढ़कर समझ लिया तो आप समझ जायेंगे, यह देश कैसे चलता है, और कौन चला रहा है।
जनप्रतिनिधि किसे कहते हैं?
जन का सम्बंध जनता से है, जनता को ही जन कहते है, और जो जनता का प्रतिनिधित्व करता है, उन्हे ही जनप्रतिनिधि कहते है।
देश में संविधान के माध्यम से इस प्रकार की व्यवस्था की गई है, कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्या के समाधान को सुलझाने के लिए जनप्रतिनिधि होता है।
जनप्रतिनिधि का चुनाव जनता के माध्यम से वोट के माध्यम से किया जाता है, एक तरह से कहे तो लोग जिन्हे वोट करके अपने प्रतिनिधित्व के लिए चुनते है, वही वास्तविक जनप्रतिनिधि होते है, और इन्हे ही जनप्रतिनिधि कहते है।
जनप्रतिनिधि कितने प्रकार के होते है?
जनप्रतिनिधि जमीनी क्षेत्र के अनुसार से चुने जाते है, जनप्रतिनिधि एक न होकर अनेक होते है।
जनप्रतिनिधि के उदाहरण:-
वार्ड का जनप्रतिनिधि – पंच
ग्राम पंचायत का जनप्रतिनिधि – सरपंच
जनपद पंचायत सदस्य – बीडीसी
जनपद पंचायत स्तर का जनप्रतिनिधि प्रमुख – जनपद अध्यक्ष
जिला क्षेत्र क्रमांक का जनप्रतिनिधि – जिला पंचायत सदस्य
जिला पंचायत स्तर का जनप्रतिनिधि प्रमुख – जिला अध्यक्ष
विधानसभा क्षेत्र का जनप्रतिनिधि – विधायक एमएलए
राज्य स्तर का जनप्रतिनिधि – मुख्यमंत्री
लोकसभा क्षेत्र का जनप्रतिनिधि – एमपी, संसद सदस्य
देश स्तर का जनप्रतिनिधि – प्रधानमंत्री
इनकी अनुपस्थिति के लिए उपाध्यक्ष या उप प्रमुख जनप्रतिनिधि के रूप में होता है।
इस तरह क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्याओ और विकास के लिए, अनेक जनप्रतिनिधि को जनता के द्वारा प्रतिनिधित्व के लिए चुना जाता है।
वास्तव में देखा जाए तो जनप्रतिनिधि ही देश को चला रहे होते है, क्योंकि इन जनप्रतिनिधि के द्वारा इस तरह के फैसले लिए जाते है, जनता और क्षेत्र के लिए मान्य होता है । जनप्रतिनिधि के हाथो में जनता की डोर होता है, अगर जनप्रतिनिधि ने जनता के डोर को छोड़ दिया तो समझ लो जनता मर गया । और ढीला कर दिया तो बिगड़ गया ।
जनप्रतिनिधि के क्या कार्य होते है?
जनप्रतिनिधि का कार्य अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्याओं का समाधान, निराकरण और क्षेत्र का विकास करना होता है।
जैसे:-
- जनता के लिए रोटी, कपड़ा, मकान, की सुविधा उपलब्ध कराना।
- बिजली, पानी, सड़क, यातायात, रोजगार, व्यवसाय और सुख सुविधाओ का प्रबंध करना।
- इस तरह की व्यवस्था करना की जनता और अन्य जीवों और निर्जीओ का उत्थान हो सके।
आज आपने जाना और समझा जनप्रतिनिधि किसे कहते है, और जनप्रतिनिधि के क्या कार्य होते है
Categories: Uncategorized