Home
My Quiz

भीम आर्मी छत्तीसगढ़ का प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक सतनाम भवन भटगांव में सम्पन्न हुआ

Publish: 06 June 2024, 1:35 pm IST | Views: Page View 129

bhim-army baithak
bhim army ke padadhikari

सारंगढ़/बिलाईगढ़ /आज दिनांक 05/06/2024 दिन बुधवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ का नियमित प्रति माह का मासिक बैठक प्रदेश स्तरीय भटगांव के देवसागर मोड़ के पास सतनाम भवन में रखा गया था जहां बैठक संपन्न हुआ l

bhim-army

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विशेष चर्चा हुआ -----
सर्वप्रथम भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी को उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। व सभी कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को बधाई देते हुए। बैठक प्रारंभ हुई।

  1. बहुजन समाज के महापुरूष परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी के द्वारा दिए प्रतिक जोड़ा जैतखाम जो कि अमर गुफा के गिरौदपुरी में था, सतनामी समाज के उस आस्था को कुछ मनुवादी विचार के लोगों द्वारा आरी से काट दिया गया और मंदिर के बाहर लगे गेट को तोड़कर फेक दिया गया था , जिसके विरोध में 10 जून 2024 को बलौदाबाजार जिला के SP कार्यालय के साथ कलेक्टर ऑफिस का घेराव करके विशेष जांच टीम का गठन करके झूठे आरोपियों को हटाकर सही आरोपी की खोज करवाने के लिए महा आंदोलन में भीम आर्मी छत्तीसगढ़ का समर्थन के विषय में विशेष चर्चा हुआ I
  2. संगठन गतिविधियों के अंतर्गत प्रोटोकाल निर्धारित करने के विषय में चर्चा - और आगे की रणनीति बनाए l
  3. आगामी प्रदेश कमेटि का प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक प्रत्येक जिला में अलग अलग समय पर प्रदेश कमेटि द्वारा चयनित जिलों में होगा l
  4. आने वाले समय में भीम आर्मी छ.ग के प्रदेश कमेटि में प्रत्येक जिलों से प्रदेश के पदाधिकारियों की नियुक्ति किया जाएगा l
  5. आगामी भीम आर्मी का 22 जुलाई में होने स्थापना दिवस का राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए राष्ट्रीय कमेटि द्वारा चयनित जगह में भीम आर्मी छत्तीसगढ़ द्वारा जाने की तैयारी करने पर चर्चा l
  6. भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा बिना बैठक के कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा l

इस बैठक में भीम आर्मी के मा. दिनेश आजाद जी (प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़), मा. रामस्वरूप आजाद जी ( प्रदेश महासचिव छ.ग), मा. विरेंद्र कुर्रे जी ( प्रदेश प्रवक्ता छ.ग) , मा. विजय सोनवानी जी (प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य छ.ग) , अमृता रात्रे जी ( प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य छ.ग) , मनिंदर सिंह आजाद जी (जिला प्रभारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़), कालेश्वर खुटे जी (जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा) , आपूर बंजारे (जिला अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़), नरेंद्र बंजारे जी (जिला अध्यक्ष रायगढ़), नंदलाल कुर्रे जी (जिला अध्यक्ष सक्ति), हेमंत आदिले जी (पूर्व जिला अध्यक्ष सक्ति), दीपक खुटे जी (पूर्व जिला प्रभारी रायगढ़), मंगलू खांडेकर जी (जिला उपाध्यक्ष जांजगीर चांपा), आकाश लहरे (जिला उपाध्यक्ष सक्ति), अजय खुटे जी (ब्लॉक अध्यक्ष सारंगढ़) , सुशील अनंत जी ( ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़), संजय लहरे जी (ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर), रथराम पाटले जी (ब्लॉक उपाध्यक्ष जैजयपुर), गोविंद निराला जी (ब्लॉक महासचिव जैजयपुर), दिलीप कुमार खुटे (ब्लॉक कोषाध्यक्ष), राकेश कुर्रे जी, योगेंद्र धीरहे जी,भरत , भवानी दिनकर जी एवं अन्य भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रमुख पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यगढ़ उपस्थित में बैठक संपन्न हुआ ।

Categories: Chhattisgarh