पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं मिलेगा, अगर पेट्रोल वाले गाड़ी चलाते है तो आपके लिए जरुरी ख़बर,
Publish: 16 June 2024, 11:41 pm IST | Views: 329
छत्तीसगढ़ में हाल ही में सरकार ने सभी पेट्रोल पंप को आदेश जारी किया है, कि किसी को भी डिब्बे में पेट्रोल नहीं देना है,
इस तरह का फैलसा लेना का कारण तह बताया जा रहा है,
पेट्रोल अत्यधिक ज्वलनशील तेल है, जिसका उपयोग गैर तरीके से उपयोग किया जा रहा है, जिस कारण से सरकार को इस तरह का फैसला लेने की जरुरत पड़ी है,
अचानक फैसले से लोग होंगे परेशान
पहले क्या होता था, किसी का पेट्रोल ख़त्म हो जाता था तो, गाड़ी को खड़ी करके, पेट्रोल पंप जाकर डिब्बे में भरकर गाड़ी में डाल लेना था, परेशानी यह होगी की जहाँ पेट्रोल ख़त्म होगा वही से पेट्रोल पंप के पास गाड़ी को धकेलते हुए ले जाना होगा
यह फैसला जायदा दिन नहीं टिक सकता है,
जायदा दिन नहीं टिकने का कारण यह है, सभी जगह पेट्रोल पंप नहीं होते, अगर कार या बाइक में पेट्रोल ख़त्म हो गया तो बहुत दूर तक धकेलना मुश्किल है,
खुल्ले में सभी रोड़ किनारे वाले ठेले वाले डिब्बे में पेट्रोल बेचते है, जो हर जरुरत मंदों को पेट्रोल बेचते है, अगर इन ठेले वाले को भी पेट्रोल देने से मना कर दिया जाए तो गाड़ी लेकर चलना मुश्किल हो जायेगा,
रायगढ़ जिले में इस आदेश का हो रहा है कड़ाई से पालन
फिलहाल रायगढ़ के सभी पेट्रोल पंप मालिको ने इस आदेश का पालन करना शुरू कर दिया है, और डिब्बे में पेट्रोल देना बंद कर दिया है,
Categories: Chhattisgarh
Tags: Chhattisgarh, Petrol, Petrol Pump