Home
My Quiz
ads

सेल्फी ले रही लड़की नदी में गिरी घटना छत्तीसगढ़ की, सिर पर लगी गंभीर चोट…

Publish: 20 May 2024, 3:11 pm IST | Views: Page View 223

सेल्फी लेने की लिए पुल की रेलिंग में बैठी युवती बोरई नदी में गिरी, सिर पर गंभीर चोट, इलाज के लिए लेजाया गया अस्पताल

ladki ki photo

सक्ति जिले के ग्राम भड़ोरा में बोरई नदी के ऊपर बने पुल की रेलिंग में सेल्फी लेने के लिए बैठी युवती अचानक नदी में जा गिरी, हादसे में युवती के सिर पर गंभीर चोट आई है।
परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी अनुसार, पिरदा गांव की रहने वाली युवती रानी घूमने अपनी सहेली के घर भडोरा गई हुई थी।

दोनो सहेली शाम करीबन 5 बजे घूमने के लिए बोरई नदी के ऊपर बने पुल के पास पहुंची हुई थी इस बीच युवती रानी सिदार सेल्फी लेने के लिए पुल के रैलिंग में बैठकर सेल्फी ले रही थी की अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नदी के नीचे गिर गए। गिरने से युवती के सिर के पीछे गंभीर रूप चोट आई है।

उसकी सहेली ने घटना की जानकारी आस पास के लोगो को दी और नदी से युवती रानी सिदार को बाहर निकाला गया। युवती के परिजनों को सूचना दी वही 112 को भी घटना की जानकारी दी गई। घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Categories: Chhattisgarh

Tags: Sakti, Malkharoda