ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, ग्राम - चरौदी, मालखरौदा,
Publish: 13 January 2025, 9:56 pm IST | Views: 251
ग्राम पंचायत चरौदी में तीन दिवसीय कबड्डी खेल का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के कबड्डी खिलाड़ियों मैच खेला गया।

इसको लेकर खिलाड़ियों के साथ आम लोगो में उत्साह रहा कबड्डी प्रतियोगिता में चार पुरष्कार रखा गया था अतिथियों में कहा की युवाओ चाहिए की वह विजेता खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर खेल के क्षेत्र में मेहनत करें एवं देश प्रदेश का नाम रोशन करे
आज के युवा नशे से दूर लेजाकर एक अच्छा नागरिक बनने में कामयाब कर सकता है प्रतियोगिता में 50 टीम ने भाग लिया जिसमे कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिसमे कचौंदा के टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया, 5101 रुपये एवं शील्ड श्री शंकर लाल साहू के द्वारा प्राप्त किया गया |
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम पथर्रीनर 3000 शील्ड ग्राम पंचायत के सरपंच में द्वारा प्राप्त किया गया।
तृतीय स्थान के लिए बगबुड़ावा को 2000 एवं शील्ड अमरीका धीरहे के द्वारा प्राप्त किया गया |
चतुर्थ के लिए 1000 एवं शील्ड बंटी यादव महादेव के द्वारा प्राप्त किया गया, साथ साथ पारम्परिक खेलो को भी बढ़ावा दिया गया ।
विक्की, अज्जू, टीकम, यशवंत बरेठ, तुषार बरेठ, कृष्णा, अंशु, पंकज, संजू, लखन, जय, बालमकुन्द एवं समस्त ग्राम वासियों का योगदान रहा।
Categories: Charoudi














