Home
My Quiz

ग्राम पंचायत चरौदी के निजी तालाब में हुआ, साफ सफाई और गहरीकरण कार्य पूरा

Publish: 27 June 2024, 6:20 pm IST | Views: Page View 225

ग्राम पंचायत चरौदी के नावा तालाब में 10 वर्ष के बाद फिर से तालाब को सुखाकर, जेसीबी के माध्यम से साफ सफाई कराया गया,

naava talab

क्या-क्या कार्य हुआ पूरा

तालाब में ओगला खास बढ़ रहा था, जिसे पूरी तरह से सफाई कराया गया,
गहरीकरण कार्य,
नया पचरी निर्माण,
पुराने पचरी को ठीक किया गया,

नावा तालाब एक निजी तालाब है, जो सैकड़ो वर्ष पहले गाँव के गौटिया लोगों के खुदवाया था, यह गाँव की दूसरी सबसे बड़ी तालाब है,
इस तालाब का उपयोग नहाने के लिए उपयोग किया जाता है,
गाँव के 30% लोग इसी तालाब में नहाते है,

इस अच्छे कार्य से गाँव के लोगों को लाभ और मछली पालन में लाभ मिलेगा

Categories: Charoudi

Tags: Talab, Gahrikaran